हमारे कार्य
संस्था देवरी रुखारा बक्शी का तालाब लखनऊ (ग्रामीण क्षेत्र ) में एक अस्पताल इन्द्रा देवी झगरू प्रसाद मेमोरियल अस्पताल का भी संचालन कर रही है । जिसमे ग्रामीण, छात्र ,तथा कर्मचारियों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा रही है अस्पताल में २४ घंटे आपात्कालीन सुविधा उपलब्ध है ।
ग्रामीण नवयुवक / महिलाओ को व्यावसायिक शिक्षा प्रदान करने के लिए संस्था ने इन्द्रा देवी झगरू प्रसाद औधोगिक प्रशिक्षण केंद्र के नाम से आई टी आई की स्थापना की है । इसमे रोजगार और प्रशिक्षण महानिदेशालय श्रम मंत्रालय भारत सरकार के मानको के अनुरूप फिटर, एलेक्ट्रिशन , तथा कंप्यूटर ऑपरेटर तथा प्रोग्रामिंग असिस्टेंस (कोपा) का प्रशिक्षण दिया जाता हैं ।