आवश्यक निर्देश
1. आवेदक निम्नलिखित बिन्दुओ पर विशेष ध्यान देकर अपना आवेदन पत्र जमा करे अन्यथा आवेदन पत्र निरस्त्र कर दिया जायेगा ।
2. आवेदक जिस शैक्षिक योग्यता का उल्लेख करता है उस शैक्षिक योग्यता की अंक तालिका (सत्यापित प्रतिलिपि ) अवश्य लगाये ।
3. जन्म तिथि का प्रमाण पत्र अवश्य लगाया जाये ।
4. चरित्र प्रमाण पत्र राजपत्रित अधिकारी या प्रधानाचार्य से जहाँ अंतिम शिक्षा प्राप्त की हो का लगाना आवश्यक है ।
5. आरक्षित वर्ग की वरीयता प्राप्त करने के लिए आरक्षित वर्ग का प्रमाण पत्र आवश्य लगाये ।
6. पिता / अभिवावक की कुल मासिक आय विभिन्न स्रोतों से का प्रमाण पत्र लगाना आवश्यक है ।
7. आवेदक पत्र में की गई कटिंग एव हस्ताक्षर के स्थान पर आवेदक के हस्ताक्षर के स्थान पर पिता /अभिवावक के हस्ताक्षर होना आवश्यक है ।
8 आवेदक सलग्नको को निर्धारित कॉलम में आवशयक संकेत अंकित कर के सहित आवेदन पत्र कार्यालय में जमा करे ।
9. पंजीकरण शुल्क के रुप में आवेदन पत्र जमा करते समय सेंटर कार्यालय में रुपया 500 /- नगद जमा करना आवश्यक है ।
10. आवेदक आवेदन पत्र पर अपना स्वप्रमाणित नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो अवश्य लगाये ।