इंदिरा देवी झगरू प्रसाद औधोगिक प्रशिक्षण केंद्र

देवरी रुखारा बक्शी का तालाब लखनऊ

फ़ोन : 075-7000-1106

  • img12
  • cssslider
  • img14
  • img14
img121 img132 img143
image slider by WOWSlider.com v8.6

आवश्यक निर्देश


1. आवेदक निम्नलिखित बिन्दुओ पर विशेष ध्यान देकर अपना आवेदन पत्र जमा करे अन्यथा आवेदन पत्र निरस्त्र कर दिया जायेगा ।
2. आवेदक जिस शैक्षिक योग्यता का उल्लेख करता है उस शैक्षिक योग्यता की अंक तालिका (सत्यापित प्रतिलिपि ) अवश्य लगाये ।
3. जन्म तिथि का प्रमाण पत्र अवश्य लगाया जाये ।
4. चरित्र प्रमाण पत्र राजपत्रित अधिकारी या प्रधानाचार्य से जहाँ अंतिम शिक्षा प्राप्त की हो का लगाना आवश्यक है ।
5. आरक्षित वर्ग की वरीयता प्राप्त करने के लिए आरक्षित वर्ग का प्रमाण पत्र आवश्य लगाये ।
6. पिता / अभिवावक की कुल मासिक आय विभिन्न स्रोतों से का प्रमाण पत्र लगाना आवश्यक है ।
7. आवेदक पत्र में की गई कटिंग एव हस्ताक्षर के स्थान पर आवेदक के हस्ताक्षर के स्थान पर पिता /अभिवावक के हस्ताक्षर होना आवश्यक है ।
8 आवेदक सलग्नको को निर्धारित कॉलम में आवशयक संकेत अंकित कर के सहित आवेदन पत्र कार्यालय में जमा करे ।
9. पंजीकरण शुल्क के रुप में आवेदन पत्र जमा करते समय सेंटर कार्यालय में रुपया 500 /- नगद जमा करना आवश्यक है ।
10. आवेदक आवेदन पत्र पर अपना स्वप्रमाणित नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो अवश्य लगाये ।