सामान्य नियम
प्रशिक्षण केंद्र के सामान्य नियम
प्रशिक्षण के लिए संस्था का सत्र अगस्त 2016 से प्रारम्भ होगा । निम्लिखित व्यवसायों के प्रवेश के लिए निर्धारित प्रारूप पर आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है ।
1. प्रशिक्षार्थी की आयु 14 से 40 वर्ष के बीच 31 जुलाई को प्रवेश के समय होनी चाहिए । अनुसूचित जाति / जनजाति के लिए आयु में अधिकतम 5 वर्ष की छूट दी जाती है ।
2. आवेदन पत्र का मूल्य केवल रूपया 200 /- है । डाक द्वारा मगाने के लिए रूपया 250 /- का मनी आर्डर / बैंक ड्राफ्ट संस्था के नाम भेजे ।
3. आवेदन पत्र संस्थान में जमा करते समय पंजीकरण शुल्क के रूप में रूपया 500 /- नगद प्रशिक्षण केंद्र कार्यालय में जमा करना आवश्यक है ।
4. आवेदन पत्र प्राप्त होने के पश्चात यदि अभ्यर्थी उपयुक्त पाया गया तो उसे लिखित परीक्षा एव साक्षत्कार के लिए आमंत्रित किया जायेगा और उसे संस्था में लिखित परीक्षा एव साक्षत्कार के लिए अपने व्यय पर उपस्थित होना होगा ।