विवरणिका
आरक्षण
संस्था के नियमानुसार अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़े वर्ग के लिए स्थान आरक्षित है ।
अंतिम परीक्षा
परीक्षारिथियो की विहित अवधि पूरी कर लेने पर राष्ट्रीय व्यसायिक प्रशिक्षण परिषद श्रम मंत्रालय भारत सरकार अंतिम अखिल भारतीय व्यसायिक परीक्षा लेगी तथा सफल परीक्षारिथियो को अखिल भारतीयव्यसाय प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा ।
अवकाश
प्रधानाचार्य द्वारा स्वीकृत तालिका के अनुसार अवकाश होगा ।
परिचय पत्र
100 रुपये परिचय पत्र शुल्क तथा 2 फोटो प्रशिक्षण केंद्र कार्यालय में जमा करने पर परिचय पत्र प्राप्त हो सकेगा ।