इंदिरा देवी झगरू प्रसाद औधोगिक प्रशिक्षण केंद्र

देवरी रुखारा बक्शी का तालाब लखनऊ

फ़ोन : 075-7000-1106

  • img12
  • cssslider
  • img14
  • img14
img121 img132 img143
image slider by WOWSlider.com v8.6

मिशन एंड विजन


श्री दुर्गा शिक्षा निकेतन देवरी रुखारा, बक्शी का तालाब , लखनऊ प्रदेश की एक प्रतिष्ठित संस्था है । संस्था का उद्देश्य ग्रामीण तथा पिछड़े एरिया के विकास तथा गरीब ,दलित अन्य पिछड़े वर्ग अल्पसंख्यक नवयुवक / महिलाये को उनके घर के पास ही प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा तथा व्यावसायिक शिक्षा उपलब्ध कराना है।

ग्रामीण क्षेत्र देवरी रुखारा बक्शी का तालाब लखनऊ में संस्था एस डी एस इन महाविद्यालय का संचालन कर रही है | गोमती नगर लखनऊ के छोटा भरवारा में भी एस डी एस इन महिला महा विद्यालय का संचालन संस्था कर रही है| दोनों ही माविद्यालय लखनऊ महाविद्यालय से सम्बद्ध है कॉलेज का परीक्षाफल सत प्रतिशत रहता है दोनों महाविद्यालयों में बी.ए. तथा बी. काम . की शिक्षा दी जाती है।

संस्था ग्रामीण क्षेत्र में एक इंटर कॉलेज एस डी एस एन इंटर कॉलेज देवरी रुखारा बक्शी का तालाब लखनऊ का संचालन कर रही है । इसे यू पी बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त है गोमती नगर छोटा भरवारा में एस डी एस एन पब्लिक स्कूल का संचालन कर रही है । इसकी सम्बद्धता सी बी एस ई बोर्ड से है उपरोक्त कॉलेजों का परीक्षाफल सत प्रतिशत रहता है ।